Tuesday, February 1, 2011

इस बार मैं ‘अज्ञेय’ जी की निम्नलिखित कविता प्रस्तुत कर रहा हूं, इस आशा और विश्वास के साथ कि अन्य कविताओं की तरह यह कविता भी आपके दिल में उनके तथा मेरे प्रति भी थोड़ी सी जगह पा जाए।
जाने वाले चले जाते हैं, केवल उनकी यादें ही रह जाती हैं। उनको याद करने के बहाने ही सही, अपनी टिप्प्णी देकर उनको श्रद्धा-सुमन अर्पित करना ही हम सब के लिए दिवंगत आत्मा के प्रति एक समर्पण होगा एक सच्ची विनम्र श्रद्धांजलि होगी अन्यथा हम सब के लिए हिंदी ब्लाग से जुड़ा रहना अर्थहीन सिद्ध होगा।सुझाव है-इस क्षेत्र में प्रवेश करते समय हमें इस वास्तविक को स्वीकार करना पड़ेगा कि हम अपने प्रकाशस्तम्भों के चिर-सामीप्य में रहकर ही साहित्य की सच्ची सेवा कर सकते हैं।

कितनी नावों में कितनी बार

कितनी दूरियों से कितना बार
कितनी डगमग नावों में बैठकर
मैं तुम्हारी ओर आया हूं
ओ मेरी छोटी सी ज्योति !
कभी कुहासे में तुम्हे न देखता भी
पर कुहासे की ही छोटी-सी रूपहली झलमल में
पहचानता हुआ तुम्हारा ही प्रभा-मंडल

कितनी बार मैं,
धीर, आश्वस्त, अक्लांत-
ओ मेरे अनबुझे सत्य ! कितनी बार
और कितनी बार कितने जगमग जहाज
मुझे खींच कर ले गए हैं कितनी दूर
किन पराए देशों की बेदर्द हवाओं में
जहाँ नंगे अंधेरों को
और भी उघाड़ता रहता है
एक नंगा, तीखा, निर्मम प्रकाश-
जिसमें कोई प्रभा-मंडल नही बनते
केवल चौधियाते हैं तथ्य, तथ्य-तथ्य -
सत्य नही अंतहीन सच्चाइयां.......
कितनी बार मुझे
खिन्न, विकल, संत्रस्त......
कितनी बार!

***********************************************************

30 comments:

  1. बहुत सुन्दर रचना।

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छी लगती है यह कविता।

    ReplyDelete
  3. अभी अनुसरण कर लूँ ..टिप्पणी बाद में करूँगा ...आखिर ‘अज्ञेय’ जी की कविता है

    ReplyDelete
  4. जहाँ नंगे अंधेरों को
    और भी उघाड़ता रहता है
    एक नंगा, तीखा, निर्मम प्रकाश-
    जिसमें कोई प्रभा-मंडल नही बनते
    केवल चौधियाते हैं तथ्य, तथ्य-तथ्य -
    सत्य नही अंतहीन सच्चाइयां.......
    कितनी बार मुझे
    खिन्न, विकल, संत्रस्त......
    कितनी बार!

    अज्ञेय जी की लेखनी को नमन !
    प्रेम जी, अज्ञेय जी की सुख्यात रचना लगाए के लिए आपका आभार !

    ReplyDelete
  5. अज्ञेयजी की यह रचना जीवन के कटु अनुभवों से साक्षात्कार सा करवाती प्रतीत हो रही हैं । आभार इस प्रस्तुति के लिये...

    ReplyDelete
  6. यह कविता अज्ञेय की सर्वश्रेष्ठ कविताओं में एक है.. एक बार फिर पाठ करवाने के लिए बहुत बहुत आभार..

    ReplyDelete
  7. अज्ञेय जी की सुन्दर रचना से रूबरू करवाने के लिए बहुत-बहुत आभार !

    ReplyDelete
  8. सुंदर प्रस्तुति हेतु बधाई!
    मंगल कामना के साथ.......साधुवाद!
    सद्भावी - डॉ० डंडा लखनवी

    ReplyDelete
  9. main bhi agya ji ki lekni ko naman karti hoon ,ye mere priy kavi hai ,inki rachna man ko chhooti hai ,main to inhe aankho se dekhi hoon aur saamne inke baith kar inki rachna suni hoon ye mera saubhagya hai .bahut gahrai hai shabdo me .

    ReplyDelete
  10. सरल शब्दों में मन के भाव..

    ReplyDelete
  11. अज्ञेय को पढना सदैव सुखद ही लगता है..... यह सुंदर रचना पढवाने का आभार......

    ReplyDelete
  12. अज्ञेय जी की कविता पढ़वाने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  13. अज्ञेय जी की रचना से हो कर गुज़रना हमेशा सुखद लगता है।
    ‘कितनी नावों में कितनी बार’ पढ़वाने के लिए धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  14. कितनी बार यह कविता पढ़ी है और जब भी पढ़ी, आनंद में कोई कमी नहीं आती... आभार प्रेम बाबू!!

    ReplyDelete
  15. अज्ञेय जी की कविता आप सब के मन में थोड़ी सी जगह पा गयी,मेरे लिए यही काफी है।आप सभी को मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।

    ReplyDelete
  16. Nice ONE

    Kindly visit http://ahsaskiparten-sameexa.blogspot.com/

    ReplyDelete
  17. मैं तो उनकी जबरदस्त प्रशंसकों में से हूं....मैने उन्हें खूब पढ़ा है...मुझे बहुत पसंद है ये....आभार

    ReplyDelete
  18. अब जरा अपनी कविता भी तो डालिए, प्रेमसरोवर जी

    ReplyDelete
  19. रीता जी,(आपके लिए मेरे पास कोई संबोधन नही है)

    "मैं आपको किस विशेषण से अलंकृत करू,
    मुझे कोई समीचीन विशेषण नही मिलता है।
    उस विशेषण को अहर्निश ढूढ़ने के प्रयास में,
    एक सवेरा फिर आ जाता है।"
    आप कविता तो पढ़ लेती है लेकिन कवि के अंतर्मन को नही।सुझाव है -कवि की भावनाओं की कद्र कीजिए। आपने जब चुनौती दे ही दिया है तो मेने एक छोटी सी कविता जो वर्तमान में सृजनाधीन है,शीघ्र ही पेश करूंगा।
    यही कामना है कि-
    हर पल यहां जी भर जिय़ो। धन्यवाद। लेकिन.......

    "कामनाओं के झकोरे रोकते हैं राह मेरी ,
    खांच लेती है तृषा पीछे पकड़ कर बांह मेरी।"
    शुभ रात्रि।

    ReplyDelete
  20. वैसे तो अज्ञेय जी को हिंदी साहित्य में अस्तित्ववादी कवि के रूप में जाना जाता है ..लेकिन उनकी कवितायेँ अध्यात्म का सुंदर नमूना हमारे सामने पेश करती हैं ....चाहे वो "सत्य तो बहुत मिले" हो यह फिर "असाध्य वीणा".."कितनी नावों में कितनी बार" में भी यही भाव हमारे सामने उपस्थित किया है ...आपका आभार प्रेमसरोवर जी

    ReplyDelete
  21. केवल राम जी,
    मुझे बेहद खुशी हुई की अज्ञेय जी की रचना आपके दिल में थोड़ी सी जगह पा गयी। मुझे प्रोत्साहित करने के लिए आपको कोटिश:धन्यवाद।सादर।

    ReplyDelete
  22. Agey jee ke ye to sarwkalik rachna hai, padhwane ke liye dhanyawad.......:)

    ReplyDelete
  23. सभी लोगों को मेरी ओर से अशेष शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  24. उन्हें पढ़ना हमेश एक सुखद अनुभूति होती है...
    रचनाएँ पढवाने हेतु धन्यवाद...

    ReplyDelete
  25. अज्ञेय जी की यह रचना पढ़वाने के लिये आभार। अज्ञेय जी के पूर्वसैनिक होने के बारे में जानकारी नई रही। उनके प्रति सम्मान की मात्रा और बढ़ गई। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  26. ये कविता जाने किस लोक में खींच ले गयी मुझे
    पढवाने के लिए आभारी हूँ.

    ReplyDelete
  27. अज्ञेय जी की सुन्दर रचना से रूबरू करवाने के लिए बहुत-बहुत आभार !

    ReplyDelete
  28. आप सब को तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।धन्यवाद।

    ReplyDelete